नई दिल्लीः भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम 21 जून को पटियाला में होने वाले इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए एलिमिनेशन से बचने और प्रतियोगिता में बने रहने की कोशिश करेगी।
एक राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच ने कहा कि पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम को आईजीपी कार्यक्रम में शामिल करने से एथलीटों को 29 जून की समय सीमा से पहले अपने समय में सुधार करने का मौका मिलेगा। भारत की विश्व रैंक 15 है जबकि शीर्ष 16 टीमें ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में तुर्की में भारत के 3 मिनट 02.59 सेकंड के प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष में 16 है। हालांकि, मौजूदा रैंकिंग 15 है और 29 जून की समय सीमा से पहले प्रदर्शन में सुधार करना महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ेंः-सराहनीय ! कोविड में अभिभावकों को गंवा चुके छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की पहलपुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में अमोज जैकब, मोहम्मद अनस, राजीव अरोकिया और नोआ निर्मल प्रमुख धावक हैं। समय में सुधार के लिए रिले दौड़ में बैटन एक्सचेंज एक अन्य महत्वपूर्ण कारक होगा। कोच ने कहा कि बैटन एक्सचेंज में कोई भी गलती महंगी साबित हो सकती है। पटियाला में 25 जून से होने वाली राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान कोर ग्रुप के खिलाड़ियों को अपनी रैंकिंग सुधारने का एक और मौका मिलेगा।