Lottery In Dubai: दुबईः दुबई में काम करने वाले भारत के उत्तर प्रदेश के युवक मोहम्मद आदिल खान की किस्मत एक लॉटरी ने बदल दी है। आदिल ने यूएई में बंपर लॉटरी जीती है। वह फास्ट-5 लॉटरी के पहले विजेता बने। उन्हें अगले 25 साल तक हर महीने 5.5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
फास्ट-5 लॉटरी कंपनी ने गुरुवार को विजेताओं के नाम की घोषणा की। इसमें आदिल का नाम भी शामिल है। आदिल खान दुबई की एक रियल एस्टेट कंपनी में इंटीरियर डिजाइन कंसल्टेंट हैं। लॉटरी जीतने के बाद आदिल को प्रति माह 25 हजार दिरहम यानी 5,59,822 रुपये दिए जाएंगे। लॉटरी जीतने के बाद आदिल बेहद खुश है। उनका कहना है कि वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति हैं। उनके भाई का निधन कोविड 19 महामारी के दौरान हो गया था।
ये भी पढ़ें..Amit Shah Indore Visit: अमित शाह आज इंदौर दौरे पर, भाजपा...
फास्ट-5 मेगा पुरस्कार का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा कि उन्हें आठ सप्ताह से भी कम समय में फास्ट-5 विजेताओं की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। पॉल चैडर ने कहा कि हम पुरस्कार विजेता को अगले 25 वर्षों तक हर साल नियमित रूप से पांच लाख रुपये से अधिक का भुगतान करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)