खेल फीचर्ड

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

Indian-women-cricket-team
Indian नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian) की घोषणा कर दी है। नौ जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। सभी मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। बांग्लादेश दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian) से दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा दोनों सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल किया गया है। हरमनप्रीत कौर की टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान बनाया गया हैं। वहीं, रेणुका सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को टीम में शामिल न किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया है। ये भी पढ़ें..World Cup 2023: भारत में विश्व कप खेलने के लिए छटपटा रहा पाकिस्तान, PCB ने उठाया ये बड़ा कदम

इन नए चेहरों को मिली जगह 

गौरतलब है कि वनडे और टी20 दोनों सीरीज में यास्तिका भाटिया विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा टीम में दोनों सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है। वहीं दोनों सीरीज के लिए रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर उमा छेत्री को टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया

वनडे टीम: हरमनप्रीत (कप्तान), मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा,दीप्ति शर्मा, यास्तिका (विकेटकीपर), हरलीन, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया। टी20 टीम: हरमनप्रीत (कप्तान), मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका (विकेटकीपर), जेमिमा, हरलीन, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी,देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, एस मेघना, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि,मोनिका पटेल, राशि कनौजिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)