खेल

Indian Wells: सबालेंका और रिबाकिना के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

sabalenka-rybakina
indian-Wells-sabalenka-rybakina अमेरिकाः विश्व की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पिछले वर्ष की उपविजेता मारिया सकारी को 6-2, 6-3 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबालेंका का फाइनल में मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जिन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वीयाटेक को शुक्रवार को सेमीफाइनल में 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ये भी पढ़ें..Surya Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन चार राशि के जातकों पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव सातवीं सीड सकारी ने अपनी पिछली दो मुकाबलों में सबलेंका को हराया था, लेकिन सबालेंका ने उनका बदला चुकाते हुए एक घंटे 23 मिनट में जीत हासिल की और सकारी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-3 पहुंचा दिया।सबालेंका का इस सीजन में 17-1 का रिकॉर्ड है। उसने इस साल अपने 18 मैचों में केवल पांच सेट गंवाए हैं। फाइनल में जीत सबलेंका को 2023 में तीन खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बना देगी। 24 वर्षीय सबालेंका ने सकारी के नौ विनर्स के मुकाबले 21 विनर्स लगाए और 10 में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया। दूसरे सेमीफाइनल में रिबाकिना ने स्वीयाटेक को आसानी से 6-2, 6-2 से हराकर अपने पहले डब्लूटीए 1000 फाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी ने इस सीजन में स्वियाटेक पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में स्वियाटेक को हराया था। सबालेंका और रिबाकिना के बीच फाइनल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल की पुनरावृति होगा। तब सबालेंका ने रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया था। सबालेंका का रिबाकिना के खिलाफ 4-0 का करियर रिकॉर्ड है। उनके सभी मैच तीन सेटों में गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)