प्रदेश देश फीचर्ड दिल्ली

Indian Railways: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द की 314 ट्रेनें, 25 का समय बदला

Train-cancel
indian-railways

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कोहरे के कारण 314 ट्रेनें रद्द (canceled trains) कर दी। इसके अलावा 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया। जबकि 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पहुंचने वाली 10 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। खराब मौसम और ट्रैक की खराबी और निर्माण कार्यों के कारण भारतीय रेलवे ने मंगलवार को 314 ट्रेनों को रद्द (canceled trains) कर दिया।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, 15 दिनों के अंदर तीसरी बार हुई तोड़फोड़

इनमें से ऑल एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें मंगलवार को नहीं चलेंगी। भारतीय रेलवे के मुताबिक, मंगलवार को 275 ट्रेनें पूरी तरह रद्द (canceled trains) रहीं। वहीं, 39 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। साथ ही 25 पेड़ों के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को 8 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

जिन प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें फरुखनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला - फरुखनगर, हावड़ा जंक्शन - नई दिल्ली, पठानकोट - जौलमुखी रोड, धूरे जंक्शन - बठिंडा, आसनसोल - बोकारो स्टील सिटी, प्रतापगढ़ वाराणसी जंक्शन शामिल हैं। हुह।

जबकि दारी सेंट्रल-नई दिल्ली, महाबोधि एक्सप्रेस दिल्ली-गाई जंक्शन, विक्रमशिला न्यू एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली-अमृतसर सदर, कुंभ एक्सप्रेस-हावड़ा,रोड एक्सप्रेस रेलिंग टर्मिनल-कामाख्या हमसफर आनंद एक्सप्रेस टर्मिनल-गोरखपुर , ट्रांसफर एक्सप्रेस टर्मिनल हटिया और लिच्छ एक्सप्रेस आनंद टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेनें भी रद्द हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)