देश फीचर्ड

INS विक्रांत पर उतरा भारतीय नौसेना का एमएच-60 'रोमियो', जानें इसकी खासियत

indian-navys-mh-60-romeo-landed-on-ins-vikrant
  नई दिल्लीः भारतीय नौसेना के एमएच-60 'रोमियो' हेलीकॉप्टर को बुधवार को देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहली बार उतारा गया। MH-60R एक मल्टीरोल हेलीकॉप्टर है, जो खोज और बचाव के अलावा एंटी-सबमरीन और एंटी-शिप मिशन करने में सक्षम है। हाल ही में नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ यह अमेरिकी हेलीकॉप्टर अब पूरी तरह काम कर रहा है। हेलीकॉप्टर नाइट विजन उपकरण, हेलफायर मिसाइल, एमके-54 टॉरपीडो और रॉकेट से लैस है। देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ने पिछले महीने कामोव 31 हेलीकॉप्टर को रात में उतारकर 'नाइट लैंडिंग' का सफल परीक्षण किया है। यह सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि परीक्षण के दौरान स्वदेशी लाइटिंग एसेसरीज और शिपबोर्न सिस्टम का इस्तेमाल किया गया, जो पूरी तरह सफल साबित हुआ। इससे पहले 06 फरवरी को 'एलसीए नेवी' के लैंडिंग और टेक ऑफ वाले दिन का परीक्षण किया जा चुका है। आईएनएस विक्रांत फाइटर जेट का ट्रायल पूरा होने के बाद जून तक पूरी तरह काम करने लगेगा। 25 मई को, भारतीय नौसेना ने देश के स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के विमान की पहली बार रात में लैंडिंग करके एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया। इस चुनौतीपूर्ण नाइट लैंडिंग ट्रायल ने विक्रांत के चालक दल और नौसेना के पायलटों के दृढ़ संकल्प, कौशल और व्यावसायिकता को प्रदर्शित किया। धीरे-धीरे तमाम ट्रायल्स के बाद आईएनएस विक्रांत अब पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के करीब एक कदम आगे बढ़ गया है। एक वर्ष के भीतर रात में लैंडिंग के साथ-साथ विमान और जहाज के बीच अनुकूलता स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बनाती है। यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में 28 किमी में मेट्रो रेल नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा, बैठक में फैसला अब आईएनएस विक्रांत पर पहली बार एमएच-60 'रोमियो' हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ एक और उपलब्धि हासिल की गई है। MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टरों को समुद्र में 'फ्लाइंग फ्रिगेट्स' कहा जाता है। हेलीकॉप्टर नाइट विजन उपकरण, हेलफायर मिसाइल, एमके-54 टॉरपीडो और रॉकेट से लैस है। रोमियो हेलीकॉप्टर में लगे रडार और सेंसर न सिर्फ पानी के भीतर पनडुब्बियों की पहचान कर सकेंगे बल्कि समय रहते उनका शिकार भी कर सकेंगे। हर पनडुब्बी का कप्तान इस खूंखार शिकारी से डरता है। यह हेलीकॉप्टर कई तरह के हथियारों से लैस हो सकता है, क्योंकि इसमें हथियार लगाने के लिए चार प्वाइंट दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7.62 एमएम की मशीनगन भी लगाई जा सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)