
मुंबईः ‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का नया गाना ‘तेरी उम्मीद’ शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस गाने को इंडियन आइडल 12 के जज हिमेश रेशमिया के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। गाने को जज हिमेश रेशमिया ने ही कंपोज किया है।
गाना सुनने में काफी मधुर है, जबकि इस गाने को फैंस के बीच अरुदीप के नाम से मशहूर अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन की जोड़ी ने मिलकर गाया है। फैंस के बीच यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले अरुदीप की जोड़ी का गाना ‘तेरे बगैर’ रिलीज हुआ था जिसे भी फैंस ने काफी सराहा था। लेकिन इस गाने में दोनों में से किसी सिंगर की भी झलक नहीं दिखाई गई थी। यह भी पढ़ेंःस्मारक घोटाले में सतर्कता विभाग ने लायी तेजी, बाबू सिंह कुशवाहा को पूछताछ के लिए किया तलबView this post on Instagram
वहीं इस बार हिमेश ने ‘तेरी उम्मीद’ में दोनों की झलक दिखाई हैं। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और अरुणिता और पवनदीप पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उल्लेखनीय है अरुणिता और पवनदीप इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट है और दोनों शो में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।