चंडीगढ़ः पंजाब सरकार विदेशों में फंसे पंजाबियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी और ठग ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की लाएगी। इस बारे में एनआरआई विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक 11 जुलाई को मीटिंग बुलायी गई है। पंजाब के एनआरआई मामलों सबंधी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों के साथ ठगी करने का नाजायज धंधा कर रहे ट्रैवल एजेंटों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
ठग ट्रैवल एजेंटों की सूची तैयार
धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि 11 जुलाई को एनआरआई विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एनआरआई मंत्री ने कहा कि प्रवासी मामलों के विभाग ने पहले ही ठग ट्रैवल एजेंटों की एक सूची तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंटों की धोखाधड़ी के कारण पंजाब के युवा विदेश में फंसे हुए हैं, पंजाब सरकार उन्हें घर लौटने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी।
ये भी पढ़ें..IND vs PAK, WC 2023: सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने नहीं जा रहे…विश्व कप से पहले बाबर आजम बड़ा बयान
ठगी का धंधा चलाने वाले ट्रैवल एजेंटों को दी गई चेतावनी
धालीवाल ने पंजाब में ठगी का धंधा चलाने वाले ट्रैवल एजेंटों को चेतावनी दी कि वे ऐसा काम बंद कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धालीवाल के प्रयासों से इराक में फंसी पंजाब की एक बेटी सकुशल घर लौट आई थी। यह लड़की अपने भविष्य और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अमृतसर से इराक गई थी, जिसे गुरदासपुर के एक एजेंट ने धोखा दिया और उसके सारे पैसे और पासपोर्ट अपने पास रख लिए। इस लड़की की अमृतसर वापसी के मौके पर धालीवाल खुद अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)