India vs Bangladesh , World Cup 2023: विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में रन मशीन विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया है। जहां एक तरफ उन्होंने छक्का लगाकर भारत को विश्वकप में चौथी जीत दिलाई, वहीं उन्होंने वनडे मैच में अपना 48वां शतक भी पूरा किया। इतना ही नहीं वह वनडे मैचों में 26 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गये हैं। अब उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, संगकारा और रिकी पोंटिंग हैं।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे के एसीएम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 256 रन बनाये। टीम इंडिया ने 257 रनों के लक्ष्य को 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 रन और रोहित शर्मा ने 48 रन का योगदान दिया। इसके अलावा लोकेश राहुल ने भी नाबाद 34 रन बनाये। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने दो और हसन महमूद ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें..IND vs BAN: भारत की आज बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, कप्तान रोहित के लिए सिरदर्द बनी ये कड़ी
भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। जबकि तनजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली। अंत में महमूदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रनों का योगदान दिया।भारत के लिए जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है। दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर हैं और वे एकमात्र ऐसी टीमें हैं जो अब तक अजेय हैं। ऐसे में 22 अक्टूबर को होने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)