खेल

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 आज, जानिए कहां, कैसे देखें मैच

India's  Yuzvendra Chahal celebrates the dismissal of Sri Lanka's Bhanuka Rajapaksa

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन  टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया। इस मुकाबले को आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण क्रुणाल पंड्या को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी-20 मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बीच अच्छी खबर सामने आई है कि क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए सभी 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे आज के मैच खेलने के लिए उपलब्ध है। वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कल यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन,पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि भारत ने पहला टी-20 मैच 38 रन से जीता लिया था। टीम इंडिया आज दूसरे टी-20 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत हासिल कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा और निर्णायक टी-20  मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में शाम 8 बजे से प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकबाले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।