देश फीचर्ड

भारत ने गलवान घाटी सैन्य संघर्ष पर चीनी दावे को किया खारिज

Indian Army officer Capt Soiba Maningba Rangnamei of 16 Bihar Regiment during the clash with Chinese soldiers in the Galwan valley

नई दिल्लीः भारत ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले वर्ष हुई सैन्य मुठभेड़ के बारे में चीनी प्रवक्ता के भारत को जिम्मेदार ठहराने वाले दावे को खारिज किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा में पिछले साल हुए घटनाक्रम पर भारत का शुरू से ही एक जैसी और स्पष्ट स्थिति रही है। सैन्य संघर्ष के लिए चीनी पक्ष ने उकसाया था। चीन ने एक तरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव करने का प्रयास किया। यह प्रयास सभी द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन था। नतीजन शांति और सामान्य स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ी। प्रवक्ता ने कहा कि चीन की कार्रवाई से द्विपक्षीय संबंधों पर भी असर पड़ा है।

अपने वक्तव्य में प्रवक्ता ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस माह के शुरुआत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से हुई वार्ता का हवाला दिया। इसमें विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत अपेक्षा करता है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बकाया मुद्दों को शीघ्र हल तलाशने के लिए काम करेगा। साथ ही वह द्विपक्षीय समझौतों और सहमतियों का पूरी तरह पालन करेगा।

यह भी पढ़ेंः-एससीओ देशों के सैन्य शांति मिशन अभ्यास का समापन, भारत ने भी 200 सैनिकों के साथ लिया हिस्सा

उल्लेखनीय है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि गलवान घाटी की घटना भारत की ओर से संधियों और समझौतों का उल्लंघन थी। चीनी प्रवक्ता का दावा था कि भारतीय सेना ने चीनी क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ की और वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया।