नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। न्यूजीलैंड ने जैसे ही श्रीलंका पर जीत दर्ज की भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में कीवियो ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें..Lakme Fashion Week 2023: अफेयर की खबरों के बीच एक साथ रैंप वाॅक करते दिखे आदित्य-अनन्या, वीडियो वायरल
बता दें कि यदि यह मुकाबला श्रीलंकाई टीम जीत जाती तो टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने काफी मुश्किल हो जाती। लेकिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराने के बाद भारत की राह अब आसान हो गई। फाइनल में भारतीय टीम की टक्कर कंगारुओं से होगी। जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा।
भारत ने ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज से किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें भारत ने कीवियों को 1-0 से हरा दिया था। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट तो ड्रॉ रहा लेकिन मुंबई में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रन के विशाल अंतर से हराया। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
खेल
फीचर्ड
टॉप न्यूज़