देश फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

Coronavirus: इन देशों में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा कोरोना, भारत-पाक और श्रीलंका सबसे कम प्रभावित

coronavirus-1
Coronavirus

मुंबईः कोविड-19 (Corona) वैश्विक संकट के बीच क्रिसमस की पूर्व संध्या के आंकड़े बताते हैं कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में संक्रमण में सबसे कम प्रभावित हैं, जबकि जापान इस मामले में दुनिया में सबसे आगे है। वल्डोमीटर के अनुसार भारत ने शुक्रवार को 188 नए मामले दर्ज किए और उसके पड़ोसी पाकिस्तान में 15 मामले, अफगानिस्तान में 11 और श्रीलंका में पांच मामले सामने आए।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, मास्क पहन कोविड प्रोटोकाॅल के पालन का दिया संदेश

हालांकि भूटान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे अन्य पड़ोसियों में शून्य संक्रमण रहा। भारतीयों के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल थाईलैंड में भी एक भी मामला सामने नहीं आया। शुक्रवार को दर्ज 173,336 नए मामलों के साथ जापान अब शीर्ष पर है, इसके बाद ब्राजील (70,415), दक्षिण कोरिया (68,168) हैं। लगभग 75 देश ताजा प्रकोप की चपेट में आ गए हैं। दुनिया भर में कोविड के 532,142 नए मामले दर्ज किए गए।

2019 के अंत में महामारी की शुरुआत से अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण 10,22,03,321 और मौत 11,15,913 दर्ज हुआ। कुल संक्रमणों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां 4,46,78,008 लोग संक्रमित हुए हैं। अन्य देशों की तुलना में 530,691 मौतें हुई हैं। अब तक दुनिया में 66,10,36,294 कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 66,84,312 मौतें दर्ज की गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)