नई दिल्लीः भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जा रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गईं। 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से हराया। युवा मालविका बंसोड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां चल रहे इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में अनुभवी साइना नेहवाल को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-9 से करारी शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें..भारत-चीन के बीच 13 घंटे की सैन्य वार्ता में गोगरा-हॉट स्प्रिंग पर नहीं बनी बात, जताई जा रही थी ये उम्मीद
इस जीत के साथ ही नागपुर की मालविका पीवी सिंधु के बाद दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में साइना नेहवाल को कोर्ट पर हराने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि मालविका की अपनी आइडल साइना से कोर्ट में यह पहली मुलाकात थी और उनके खिलाफ खेलना मालविका के लिए 'सपने के सच होने' जैसा है। जीत के बाद मालविका ने कहा, “साइना के खिलाफ एक बेहतरीन मैच था, वह बचपन में मेरी आइडल हैं और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना एक शानदार अनुभव है।”
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में चौथी वरीयता प्राप्त नेहवाल 2017 में इसी टूर्नामेंट में सिंधु से हार गई थीं। पांच साल बाद मालविका ने भी इतिहास दोहराते हुए साइना नेहवाल को सीधे सेटों में शिकस्त दी। उधर सिंधु ने पहले गेम में अपना दबदबा कायम रखा और उन्होंने 13 मिनट के अंदर ही गेम खत्म कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जहां खत्म किया उसी लय के साथ दूसरा गेम शुरू किया और 30 मिनट के भीतर ही मैच जीत लिया। 26 साल की सिंधु ने इस मैच में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)