देश लाइफस्टाइल हेल्थ

Covid Cases: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, नए वेर‍िएंट जेएन.1 के 511 मामलों की हुई पुष्टि

27 new patients of corona virus found in Chhattisgarh
Covid Cases: दुनियाभर के कई देशों में कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 अपने पैर लगातार पसारता जा रहा है। भारत में भी वैरिएंट JN.1 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर हम भारत की बात करें तो यहां पिछले 20 दिनों से हर रोज औसतन 500 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। भारत के अलावा अन्य देशों में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते दिन यानी गुरुवार को आंकड़ा जारी किया है। जिसके अनुसार, देश में 760 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। तीन जनवरी तक JN.1 वैरिएंट देश के करीब 12 राज्यों में फैल चुका है। इसे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 541 पहुंच गई है और इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4423 हो गई है।

संक्रमण का जोखिम बढ़ रहा 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि, संक्रमण का जोखिम लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण पर निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। बता दें कि केरल और कर्नाटक राज्य में संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) का कहना है कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के कारण पांच लोगों की मौत की खबर आई है। हर रोज 4-5 लोगों की मौत हो रही है हालांकि इनमें से अधिकतर लोगों में कोमोरबिडिटी की समस्या देखी जा रही है। ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में Corona की दस्तक, दो मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए टास्क फार्स ने पॉजिटिव रिपोर्ट वालों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमे सलाह दी गई है कि, जिन लोगों में कोविड-19 का सकारात्मक परीक्षण होता है, वे खुद से ही पांच दिनों के लिए आइसोलेट हो जाएं। किसी भी तरह के लक्षण दिखने के बाद डॉक्टर की सलाह जरूर लें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)