देश

Koderma: मणिपुर हिंसा के खिलाफ I.N.D.I.A. नेताओं ने बुलंद की आवाज

India leaders protest against Manipur violence in Koderma
कोडरमा: विपक्षी दलों के नये गठबंधन इंडिया के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मणिपुर हिंसा के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान झामुमो, कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीआई, माले, जदयू और आप आदमी पार्टी के झंडे और बैनर लगे थे। धरने के दौरान मणिपुर घटना के विरोध में नारे लगाए। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का कोई बयान न आना केंद्र की विफलता को दर्शाता है क्योंकि पिछले तीन महीने से एक राज्य में चल रही हिंसा के मामले में केंद्र सरकार चुप रही. हिंसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नेताओं ने कहा कि मणिपुर अभी भी जल रहा है और जब हालात बिगड़ने लगे तो सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और अपनी तरफ से कड़ी कार्रवाई की बात कही। इस दौरान राजद के जिला अध्यक्ष रामधन यादव, राजद के सुभाष यादव, झामुमो के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, आम आदमी पार्टी के दामोदर यादव, सीपीआई (एम) के असीम सरकार, रमेश प्रजापति, सीपीआई के प्रकाश रजक समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर DCW ने राष्ट्रपति को भेजी अंतरिम सिफारिशें, कर डाली ये मांग

मणिपुर हिंसा के खिलाफ दुमका में प्रदर्शन

मणिपुर घटना के विरोध में भारत ने मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटक दल के कार्यकर्ता दुमका के डीसी चौक से शहर भ्रमण करते हुए ढोल-नगाड़े के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचे। मणिपुर घटना पर केंद्र सरकार की चुप्पी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की गई, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर देश के सर्वोच्च सदन में जवाब देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में दुमका जिला प्रभारी रवींद्र वर्मा, जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पंकज मिश्रा समेत प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेता शामिल हुए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)