खेल फीचर्ड

भारत के पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी, डब्ल्यूटीसी खिताब जीतना चाहिए : गावस्कर

Mumbai: Sunil Gavaskar during the celebration of winning the National Award for film Neerja in Mumbai on April 15, 2017. (Photo: IANS)

नई दिल्लीः पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत को शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को जीतना चाहिए क्योंकि उसके पास अधिक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। गावस्कर ने से कहा कि मेरी नजर में यह बराबरी का मुकाबला है। कुछ लोगों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने पहले दो टेस्ट मैच (इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती) खेले हैं और इसका उसे फायदा होगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत मैच खेलने के लिए लालायित होगा। और साथ ही एक महीने से खेल से दूर रहने के बाद वह पूरी तरह तरोताजा होंगे। भारत के पास बल्ले और गेंद से प्रभाव छोड़ने वाले अधिक खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि भारत को ही मैच जीतना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को उस समय तक स्विंग की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जब तक मौसम में नमी है। गावस्कर ने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड में परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन जब मौसम में नमी और ठंड नहीं है, भारतीय टीम इंग्लैंड में स्विंग का अच्छी तरह सामना कर सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विवन और रवींद्र जडेजा गेंद के साथ साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढे़ंः-कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर फाइजर, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन अधिक प्रभावी

पूर्व कप्तान ने कहा कि दोनों को इस मैच में अहम भूमिका निभानी होगी। दोनों की बल्लेबाजी में आए बड़े सुधार को देखना भी काफी खुशी की बात है। इससे ऋषभ पंत नंबर छह पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जिससे दो ऑलराउंडर्स और तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।