बिजनेस

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था, चौथी तिमाही में GDP 7.8% बढ़ी

india-gdp-growth-grows

GDP Growth, नई दिल्लीः भारत की अर्थव्यवस्था बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रही है। जनवरी-मार्च तिमाही में GDP में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विकास दर 8.2% रही। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7 प्रतिशत थी। नेशनल स्टेटिकल ऑफिस (NSO) यानी सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण और खनन क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के कारण विकास दर तेज रही।

NSO ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

NSO द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में देश की GDPवृद्धि दर 7.8 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6.2 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही। एनएसओ ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

देश के इंजीनियरिंग संस्थानों और कॉलेजों से निकलने वाले युवा स्नातकों को गुणवत्तापूर्ण रोजगार प्रदान करने में विनिर्माण क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार ने स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ड्रोन और सेमीकंडक्टर के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजनाएं शुरू कीं, ताकि भारत भू-राजनीतिक रूप से अलग-थलग पड़े चीन के लिए एक वैकल्पिक आपूर्तिकर्ता के रूप में उभर सके। इससे उच्च मूल्य वाले निर्यात में भी वृद्धि हुई है। 

ये भी पढ़ेंः- अडाणी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, फिर बने एशिया से सबसे अमीर शख्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अधिक रोजगार सृजित करने के लिए राजमार्गों, रेलवे और बंदरगाहों के विकास के लिए निवेश बढ़ाया है। इससे वस्तुओं और सेवाओं की मांग में उछाल आया है और अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मौजूदा विकास दर भारतीय अर्थव्यवस्था की क्षमता को दर्शाती है। इसका आधार मजबूत घरेलू बाजार है। इससे देश को वैश्विक मंदी से बचाने में मदद मिली है। भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा दिया गया है। 

चीन से आगे निकला भारत

दूसरी ओर, चीन महामारी के बाद उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है और यूरोपीय देश किसी तरह मंदी से बचने में कामयाब रहे हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में चीन की जीडीपी 4.5 प्रतिशत के आसपास रही है। जनवरी-मार्च तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रही। आईएमएफ ने चेतावनी दी है कि 2029 तक यह गिरकर 3.3 प्रतिशत पर आ जाएगी।

GDP क्या है ?

GDP या सकल घरेलू उत्पाद किसी निश्चित अवधि के दौरान किसी देश की सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य है। समग्र घरेलू उत्पादन के व्यापक माप के रूप में, यह किसी देश के आर्थिक स्वास्थ्य के व्यापक स्कोरकार्ड के रूप में कार्य करता है। हालाँकि GDP की गणना आमतौर पर वार्षिक आधार पर की जाती है, लेकिन कभी-कभी इसकी गणना तिमाही आधार पर भी की जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)