देश फीचर्ड

भारत ने रचा इतिहास, टीकाकरण अभियान का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

vaccination-1

नई दिल्लीः कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने 100 करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार सुबह सवा नौ बजे से ही टीकाकरण में उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। करीब पौने दस बजे आते आते देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार होने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम 130 करोड़ भारतीयों की विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देशवासियों को बधाई दी है। इस ऐतिहासिक मौके पर लाल किले में एक कार्यक्रम रखा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक देने के ऐतिहासिक मील के पत्थर का जश्न मनाने के लिए एक गीत और एक ऑडियो विजुअल फिल्म जारी करेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 103 करोड़, 5 लाख टीके की खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 10 करोड़, 85 लाख टीके की खुराक मौजूद है।

यह भी पढ़ें-26 अक्टूबर तक पूरी तरह हो जाएगी मानसून की विदाई, कम...

बता दें कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। पिछले नौ महीने में देश में 100 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में अब तक 75 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके की एक खुराक और 30 फीसदी आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)