खेल

हॉकी जूनियर एशिया कप में भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को हरा कर...

india-created-history-in-hockey-junior-asia-cup
  दिल्लीः भारत ने पुरुषों के हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता। भारतीय हॉकी टीम की इस जीत के हीरो अरिजीत सिंह हुंदल और अंगद बीर सिंह रहे, जिनके गोल से टीम को जीत मिली। ओमान के सलालाह स्थित सुल्तान कबूस यूथ कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा कायम रखा। मैच के पहले क्वार्टर में ही अंगद बीर सिंह ने 13वें मिनट में भारत को बढ़त दिला दी। दबाव को भांपते हुए पाकिस्तान ने कई मौके बनाए लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सका। दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में जहां पाकिस्तान एक गोल से पिछड़ रहा था, वहीं अरिजीत हुंदल सिंह ने भारत के लिए एक और गोल किया। 2-0 से आगे होने के बाद, पाकिस्तान ने अपने खेल को तेज किया और तीसरे क्वार्टर में सफलता पाई। बशारत अली के शॉट ने 38वें मिनट में पाकिस्तान का स्कोरिंग खाता खोला। हालांकि यह पहला और आखिरी निकला। इसके बाद चौथे क्वार्टर में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। नतीजा यह रहा कि भारत ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। यह भी पढ़ेंः-Weather Update: नौ साल में पहली बार मई में नहीं चली ‘लू’, जून में कैसा होगा मौसम इस खिताबी जीत के साथ भारत पुरुष जूनियर एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल देश बन गया है। भारत के नाम सबसे अधिक बार पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से तीन बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)