खेल

भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू का तोड़ा अपना रिकॉर्ड

Wellington: India's Ravichandran Ashwin in action on Day 2 of the 1st Test match between India and New Zealand at the Basin Reserve cricket ground in Wellington, New Zealand on Feb 22, 2020. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही इंग्लिश कप्तान जोए रूट को पगबाधा आउट किया, भारत ने किसी एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट करने के अपने 40 साल पुराने रिकॉर्ड को बेहतर किया।

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के साथ जारी मौजूदा सीरीज में अब तक कुल 25 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया है। यहां बता दें कि यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में छह विकेट गिरे थे।

इससे पहले, भारत ने 1979-80 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में कुल 24 बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया था। इसके बाद भारत ने 2016-17 सीजन में इंग्लैंड के खिलाफ 24 बल्लेबाजों को विकेट के आगे फंसाकर पवेलियन भेजा था।

यह भी पढ़ेंः-आपस में टकराई दो बसें, पांच की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

2016-17 सीजन भारत के लिए खास रहा था क्योंकि इस सीजन में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 22 बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू (लेग बिफोर विकेट) आउट किया था।