खेल

भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से हराया

1st ODI: India restricts Sri Lanka to 262/9

कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमीका करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए।

श्रीलंका की पारी में कप्तान दसुन शनाका ने 39, चरीथ असालंका ने 38, अविष्का फर्नाडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजपक्षा ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 14, वनिंदु हसारंगा ने आठ, इसुरु उदाना ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी की खबरों को बताया निराधार

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43 रन, 24 गेंद, 9 चौके), कप्तान शिखर धवन (नाबाद 86 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का), डेब्यू कर रहे ईशान किशन (59 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), मनीष पांडेय (25 रन, 40 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) तथा एक और डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौका, )की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 36.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से धनंजय सिल्वा ने दो विकेट लिए। दूसरा वनडे 20 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।