प्रदेश उत्तर प्रदेश

कोविड प्रोटोकाॅल के तहत गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवसः अभिषेक प्रकाश

flag

लखनऊः स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर होने वाले समारोह को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत परम्परागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाये। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है इस लिए हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से आयोजन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मार्च पास्ट में सोशल डिस्टेसिंग के साथ गुणात्मक टीम का विशेष ध्यान रखा जायें। वार्डों में आयोजित होने वाली प्रभात फेरियों में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन सोशल डिस्टेसिंग के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता करायें। इसी प्रकार से ऐतिहासिक ईमारतों की साफ सफाई एवं सजावट, चौराहों एवं पार्कों में सफाई एवं सजावट चौराहों में स्थापित मूर्तियों की सफाई हो। गतवर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेना व अन्य बलों के बैण्ड वादकों द्वारा बैण्ड वादन का रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में प्रर्दशन किया जायेगा।

सायंकाल 5 से 6ः30 बजे के शहीदों के प्रति गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अवसर पर कोविड-19 डेस्क स्थापित किये जाने के साथ ही थर्मल स्कैनर, मॉक्स व पल्स स्कैनिंग आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) केपी सिंह ने स्वाधीनता दिवस के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि वार्डों में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रातः 6.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी। सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी भवनों, स्कूल, कालजों, ग्राम सभाओं, ब्लॉकों, तहसीलों पर प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण होगा।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी की अपील-कोविड प्रोटोकाॅल के तहत मनायें गुरू पूर्णिमा पर्व

पौधारोपण निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा सायंकाल 5 से 6.30 बजे के शहीदों के प्रति गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी, जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें। इसके उपरांत सांय सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 अगस्त की सायं मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न परम्परागत कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके अलावा नगर के प्रमुख चौराहों की सजावट और वहां पर देशभक्ति से सम्बन्धित गीतों का प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर वृक्षारोपण भी कराया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्व करायें।