Independence Day 2023: पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर लगातार 10वीं बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।15 अगस्त 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया था। तब से यह परंपरा चली आ रही है और हर साल इस दिन प्रधानमंत्री यहां तिरंगा झंडा फहराते हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मणिपुर हिंसा पर जताई गहरी चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित करते हुए मणिपुर में हुई हिंसा पर गहरी चिंता जताई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी 140 करोड़ लोगों को परिवार के सदस्य के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान उत्तर पूर्व और भारत के कुछ अन्य हिस्सों, खासकर मणिपुर में हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई।मां-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया।
ये भी पढ़ें..स्वतंत्रता दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह देशभर के 140 से अधिक पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित
लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।देश मणिपुर के लोगों के साथ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मणिपुर के लोगों ने शांति का जो उत्सव कायम रखा है, उसे आगे बढ़ाना चाहिए।राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं और करती रहेंगी।
मैं उन सभी परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता
प्रधानमंत्री ने इस बार प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है।मैं इस संकट में पीड़ित सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इन सभी समस्याओं से निजात दिलाकर तेजी से आगे बढ़ेंगी।
उन्होंने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है वे उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)