Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त यानी से पहले राजधानी को दहलाने और चार अलग-अलग जगहों पर बम रखने की कॉल पर दिल्ली पुलिस सकते में आ गई। दरअसल, रविवार रात चार अलग-अलग जगहों पर बम रखे जाने की आशंका को लेकर करीब चार PCR कॉल आईं। जिसमें दिल्ली पुलिस को लाल किला समेत कई जगहों पर बम मिलने की जानकारी मिली। वहीं, एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से शहर में हड़कंप मच गया है।और जैसे ही स्वतंत्रता दिवस नजदीक आया, बम और डॉग स्क्वॉड के साथ कई पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली कॉल श्रम शक्ति भवन में मिले एक संदिग्ध बैग के बारे में थी, दूसरी कॉल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल लाल किले पर 'बम' रखे होने की सूचना दी, तीसरी कश्मीरी गेट ISBT पर मिले एक लावारिस बैग के बारे में थी, जबकि चौथी कॉल पीसीआर को सरिता विहार में एक संदिग्ध बम के बारे में की गई थी।
ये भी पढ़ें..विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : भाजपा ने नेहरू-जिन्ना और अंग्रेजों पर साधा निशाना
देश
फीचर्ड
दिल्ली