प्रदेश हरियाणा

सिविल अस्पताल के बाहर दिव्यांगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, नारेबाजी कर जताया रोष

24ftd3_22-min

फतेहाबादः दिव्यांग अधिकार मंच जिला कमेटी के आह्वान पर दिव्यांगों के युडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानियों को लेकर व अन्य मांगो को लेकर सिविल अस्पताल के बाहर जिला स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाण्डली ने की व संचालन जिला सहसचिव व रतिया ब्लाक अध्यक्ष रतिया कर्मजीत सिंह पदम व भूना ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने किया। धरना में जिला फतेहाबाद के विभिन्न ब्लॉकों व गांवों से दिव्यांगों ने भाग लिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

दिव्यांग अधिकार मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के तमाम सीएमओ के पास तीन साल पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र को रद्द कर नये प्रमाण पत्र बनाने को लेकर ऊपर से कोई आदेश नहीं आए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार युडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया के उलट दिव्यांग कमीश्नर के मौखिक आदेश पर युडीआईडी कार्ड को लेकर यह नये दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं। युडीआईडी कार्ड बनाने की इस जटिल प्रक्रिया ने दिव्यांगो को परेशानी में डाल दिया है। दिव्यांगों को आ रही इन परेशानियों के बारे में पिछले माह सीएसओ फतेहाबाद को अवगत करवाने के बावजूद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और दिव्यांगो को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करने का रास्ता अपनाना पड़ा। दिव्यांग 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, परन्तु सरकार व प्रशासन दिव्यांगों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार व प्रशासन दिव्यांगो की मांगो को लेकर कितनी गंभीर है।

उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सीएमओ फतेहाबाद द्वारा दिव्यांगो की बात न सुनने से नाराज दिव्यांगो ने कड़ा फैसला लेते हुए 2 सितम्बर को उपायुक्त कार्यालय फतेहाबाद पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। इससे पहले जिला फतेहाबाद के सभी गांवों में जनसम्पर्क अभियान जत्था चला कर दिव्यांगों को जागरूक किया जाएगा। आज के धरना प्रदर्शन में किसान सभा के जिला सचिव एवं सीपीआईएम के जिला सचिव जगतार सिंह, किसान सभा टोहाना के सचिव केवल सिंह, रतिया नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हरबंस खन्ना, समाजसेवी शाम आनंद, सुभाष चुघ, वीरेन्द्र नारंग ने धरना स्थल पर पहुंच दिव्यांगो को अपना समर्थन दिया। इस धरने प्रदर्शन में जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार, रतिया ब्लाक सचिव पपल कुमार, औम प्रकाश, छिंदरपाल, नाजम सिंह, पम्मा सिंह, टेक चंद, नीरज कुमार, तरसेम लाल, मंगू राम, रांझा राम, कर्मजीत सिंह, उदयवीर भूना, ईश्वर, बलजीत सिंह, जगदीश कुमार, बिंदर सिंह, सुभाष चन्द ढांड, पवन बैजलपुर, गुरविंदर सिंह के इलावा लगभग 80 दिव्यांगों ने भाग लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)