नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे वनडे में जरूरत से ज्यादा प्रयोग को भारतीय टीम की हार का कारण माना जा रहा है। मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Rohit-Kohli) को आराम दिया गया था। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को आराम देने और इन प्रयोगों को लेकर बयान दिया है।
कोच द्रविड़ ने बताई कोहली-रोहित के न खेलने की वजह
कोच द्रविड़ का कहना है कि हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और इससे उबर रहे हैं। उनके खेलने को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। इसलिए हमें हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा। मैच के बाद कोच द्रविड़ ने कहा कि एशिया कप शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है। हमें उम्मीद है कि उनमें से कुछ एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट हो जाएंगे, लेकिन हमें अन्य लोगों को आजमाना होगा और उन्हें मौके देने होंगे ताकि जरूरत पड़ने पर वे तैयार रहें।
ये भी पढ़ें..
Sediqullah Atal: 21 साल के अफगानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े 7 छक्के, बने 48 रन
एशिया कप की तैयारी में जुटा भारत
द्रविड़ ने कहा कि हम अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर किसी को खेल का समय मिले। टीम को सबसे खराब स्थिति के लिए खुद को तैयार करना होगा। इससे हमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर बड़े फैसले लेने में आसानी होगी। हर कोई जानता है कि रोहित और कोहली सिर्फ खेल रहे हैं।' एशिया कप से पहले हमारे पास केवल दो-तीन मैच हैं। गौरतलब है कि शनिवार रात खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है। अब तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)