IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को खेले गए वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया। कैरेबियाई टीम इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर उतरी थी।
इन दोनों दिग्गजों को दूसरे वनडे में आराम दिया गया था और हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन ये प्रयोग टीम पर भारी पड़ गया और मैच गंवाना पड़ा। वहीं वनडे विश्व कप से पहले बार-बार ऐसे प्रयोगों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पहले वनडे में ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा निचले क्रम में उतरे जबकि विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं आई।
ये भी पढ़ें..Stuart Broad Retirement: एशेज सीरीज के बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
दो बार मैच में बारिश ने डाला खलल
बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 55 गेंदों पर इतने ही रन बनाए और शुभमान गिल (34 रन, 49 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही टीम इंडिया ने अगले 7.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। इस दौरान बारिश के कारण खेल दो बार बधित हुआ हालांकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है।
संजू-अक्षर ने गंवाया सुनहरा मौका
हालाँकि संजू सैमसन के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता जो 19 गेंदों में नौ रन ही बना सके और अक्षर पटेल (एक रन) ने सुनहरा मौका गंवा दिया। दरअसल टीम इंडिया ने दाएं और बांए हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन को ध्यान में रखते हुए सैमसन और अक्षर को तीसरे और चौथे नंबर पर भेजा गया लेकिन कैरिबियाई गेंदबाजों के आगे दोनों ही खिलाड़ी जूझते नजर आए। वेस्टेइंडीज के लिए शेपर्ड की शॉर्ट बॉल रणनीति (3/37)। इनके अलावा उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर गुडोकैश मोती 3/36) और लेग स्पिनर यानिक कारिया (1/25) की टर्न और उछाल से भी खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)