नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक भावुक पोस्ट किया है। कोहली ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा दोनों फिर से विंडसर पार्क लौटे, जहां वे कभी टीम के साथी के रूप में एक साथ खेले थे।
दरअसल 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में मैच खेला गया था, जिसमें कोहली भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए थे। पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़ और मुरली विजय ने भारत को मैच ड्रा कराने में सफल रहे थे और अंत में श्रृंखला 1-0 से जीत ली थी। गौरतलब है कि भारतीय टीम के पास इस समय कोहली के अलावा केवल एक ही खिलाड़ी है और वह हैं कोच राहुल द्रविड़।
ये भी पढ़ें..Himachal Rain: 50 साल में पहली बार हुई ऐसी बारिश, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
12 जुलाई को खेला शुरु होगा पहला टेस्ट
कोहली (Virat Kohli) ने कहा, "2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में हम दोनों वहां थे। कभी नहीं सोचा था कि दोनों अलग-अलग क्षमताओं में यहां दोबारा आएंगे। बहुत आभारी हूं।" दरअसल 12 जुलाई को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय दो टेस्ट मैचों सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।View this post on Instagram