मोहालीः भारत और श्रीलंका के बीच मोहली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और मील का पत्थर हासिल किया। कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पारी के 39वें ओवर में कोहली ने गेंद को पॉइंट की ओर धकेला और एक सिंगल के साथ आठ हजार क्लब में प्रवेश किया। कोहली ने 169 पारियों में 8 हजार रन पूरे किए। मैच की बात करें तो कोहली इस मुकाबले में 45 रन बनाकर आउट हुए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें..UP Elections: सातवें चरण के लिए भाजपा ने लगाया जोर, मोदी-शाह समेत मैदान में उतरी दिग्गजों की फौज
इन दिग्गजों से रह गए पीछे
इस बीच, वह 8,000 रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज भारतीय हैं। हालांकि कोहली इस मुकाम तक पहुंचे के लिए 169 पारियां ली। जबिक उनसे पहले क्रिकेट के भगवान व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 154 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद भारत के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 157 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (160 पारी) और चौथे नम्बर पर सुनील गावस्कर (166 पारी) हैं। बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने इतने रन बनाने के लिए मात्र 152 पारियां लीं।
इसके अलावा विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की है। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके भी पूरे कर लिए। मौजूदा खिलाड़ियों में ये कारनामा करने वाले वो महज दूसरे क्रिकेटर हैं। जो रूट के नाम 1000 से ज्यादा चौके हैं और सचिन इकलौते क्रिकेटर हैं जिनके नाम 2000 से ज्यादा टेस्ट चौके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)