खेल फीचर्ड

IND vs SL Final: भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत मिला 66 रनों का लक्ष्य

IND-vs-SL-Asia-Cup-Final

सिलहटः महिला एशिया कप का फाइनल (Asia Cup Final) भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि इस पिच पर 130-135 रन का स्कोर अच्छा होगा। भारत लगातार आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 14 साल बाद खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है।

ये भी पढ़ें..Jhalak Dikhla Jaa में Rubina Dilaik के धमाकेदार परफार्मेंस से लगेगी स्टेज पर आग

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम को उनका यह फैसला भारी पड़ गया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के आगे एक न चली और टीम ने केवल 9 रनों पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू (06), हर्षिता माडवी (01) अनुष्का संजीवनी (02) और हसिनी परेरा (00) के रूप में चार विकेट खो दिये।

श्रीलंकाई टीम के विकेट खोने का सिलसिला यहीं पर नहीं रूका और टीम ने 16 ओवर में केवल 43 रन पर नौ विकेट खो दिये। केवल इनोका रानाविरा और ओशादी रानासिंघे ही कुछ संघर्ष कर सकीं। रानाविरा ने नाबाद 18 और रानासिंघे ने 13 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 65 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका - चमारी अटापट्टू, हर्षिता समाराविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, नीलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, मल्शा स्नेहनी, ओशादी रणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनावीरा, अचिनी कुलासूर्या

भारत : हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)