सेंचुरियनः मोहम्मद शमी (5/44) की शानदार गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 197 रनों पर ही सिमट गई, जिससे भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिल गई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 5 रन और नाइटवाचमैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के कुल बढ़त अब 146 रनों की हो चुकी है। प्रोटियाज की तरफ से टेम्बा बावुमा (52) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा, क्योंकि क्विंटन डी कॉक (34), वियान मुलडर (12), मार्को जानसेन (19), कैगिसो रबाडा (25) और केशव महाराज (12) ही टीम के लिए रन जोड़ सके। भारत की ओर से मोहम्मद शमी (5/44), जसप्रीम बुमराह (2/16), शार्दुल ठाकुर (2/51) और मोहम्मद सिराज (1/45) विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें..तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले, दिल्ली-महाराष्ट्र में बना चिंता का सबब
एक दिन में गिरे सबसे ज्यादा 18 विकेट
बता दें कि तीसरे दिन का खेल गेंदबाजों के नजरिए से बेहद दिलचस्प रहा। सेंचुरियन टेस्ट में तीसरे दिन कुल मिलाकर 18 विकेट गिरे। यह एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले सेंचुरियन में 2007/08 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में 16 विकेट गिरे थे। 18 विकेट में भारत के आठ और दक्षिण अफ्रीका के 10 विकेट शामिल हैं।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका लंच के बाद 1 विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए जल्दी ही अपने शुरुआती विकेट खो दिए, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कप्तान डीन एल्गर के आउट होने के बाद सलामी जोड़ीदार एडेन मार्करम (13) और कीगन पीटरसन (15) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और दोनों को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। जल्द ही सिराज ने रस्सी वैन डेर डूसन (3) को वापस पवेलियन भेज दिया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए।
इसके बाद, टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर प्रोटियाज को संकट से बाहर निकाले की कोशिश की। हालांकि, डी कॉक (34) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चाय से कुछ मिनट पहले ही आउट हो गए, जिससे भारत ने फिर से मैच में मजबूत पकड़ बना ली।
55 रन पर भारत के 7 विकेट गिरे
इससे पहले, दिन की 272/3 शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 55 रनों पर ही सात विकेट खो दिए। जिसमें, केएल राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे 102 गेंदों में 48 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि लुंगी एनगिडी (6/71) और कैगिसो रबाडा (3/72) प्रोटियाज के लिए मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 327 रनों के जवाब में लंच तक एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। भारत के ऑलआउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर को आउट कर दिया। हालांकि, तीसरे सत्र से पहले कीगन पीटरसन 11 और एडेन मार्करम 9 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर लौटे थे। तब प्रोटियाज टीम को 306 रनों की जरूरत थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)