केपटाउन: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 49.2 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एक समय टीम इंडिया ने 223 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली और भारतीय टीम को मैच में वापस लाए।
ये भी पढ़ें..UP Elections 2022 : उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा का मंथन
दीपक चाहर ने जसप्रीत बुमराह के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई। 278 रन पर उनका विकेट गिरा और टीम इंडिया की उम्मीद भी खत्म हो गई। भारत की ओर से दीपक के अलावा शिखर धवन ने 61 रन और विराट कोहली ने 65 रन की पारी खेली। इस सीरीज को मिलाकर दोनों टीमों के बीच कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज जीती हैं। वहीं, आठ सीरीज पर भारत का कब्जा रहा है।
इस मैच में भारत के लिए एक खिलाड़ी खलनायक बनकर उभरा जिसने खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे मैच में चार बदलाव किए, जिनमें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह जयंत यादव को मौका दिया। जयंत यादव ने तीसरे वनडे मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किया। उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। यादव ने अपने 10 ओवर में 53 रन लुटा दिए और वो कोई भी विकेट नहीं हासिल कर सके। जब उनपर विकेट लेने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, तब वह इससे भागते नजर आए।
बल्लेबाजी में भी रहे फ्लाफ
बल्लेबाजी में रहे फ्लॉप मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन ने आतिशी पारियां खेलीं, उनके बाद दीपक चाहर ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जयंत यादव बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें धाकड़ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह इसका कोई फायदा नहीं उठा पाए और टीम के लिए हार का सबसे बड़ा कारण बन गए।
दीपक चाहर ने लगातार दूसरे वनडे में लगाई फिफ्टी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने लगातार दूसरे वनडे में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 20 जुलाई 2021 को 69 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने टीम इंडिया को हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी। एक समय लग रहा था कि दीपक चाहर भारत को मैच जीता देंगे, लेकिन 34 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ ही भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)