खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 134 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार फिर बने संकटमोचक

SA-ind

पर्थः भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में अपने तीसरे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया है। मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली है। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें..Delhi: BJP नेता की चुनौती स्वीकार, जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान

पर्थ में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का 23 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गिरा। रोहित 15 रन बना सके। इसके बाद केएल राहुल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में भारतीय टीम ने 33 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली भी 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। हुड्डा खाता भी नहीं खोल सके। इस बार हार्दिक पांड्या भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और वह भी दो रन बनाकर आउट हुए।

10 ओवर तक भारत पांच विकेट पर 60 रन तक पहुंचा। यहां से सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने इस विश्वकप में अपना दूसरा अर्धशतक जमाते हुए टीम के स्कोर को 15 ओवर तक 100 रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद भारतीय टीम को कार्तिक के रूप में एक और विकेट गिरा। कार्तिक 15 गेंदों में मात्र 6 रन ही बना सके। रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। अश्विन ने 7 रन बनाए।

19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव भी कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी रन आउट हुए। भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि वेन पार्नेल ने तीन विकेट और एनरिक नॉर्त्जे को एक विकेट मिला।

मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)