खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs SA: भारत की दूसरी पारी सिमटी, अफ्रीका को मिली 305 रनों की चुनौती

South Africa's Lungi Ngidi celebrates the dismissal of India's Cheteshwar Pujara

सेंचुरियनः सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया है जिसे हासिल करना नामुमकिन है। अफ्रीका के लिए रबाडा और मार्को येनसन ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और दोनों ने 4-4 विकेट झटके। चौथे दिन की बात करें तो सेंचुरियन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल नजर आई यही वजह है कि वहां 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल है।

ये भी पढ़ें..अच्छी खबरः जम्मू के लिए रेल सेवा बहाल, श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस

बता दें कि सेंचुरियन में कभी कोई टीम चौथी पारी में 250 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है। सेंचुरियन की पिच में छल-कपट काफी दिखाई दे रहा है। मतलब गेंद कभी एक्स्ट्रा बाउंस ले रही है और कभी वो बिल्कुल नीचे रह जा रही है। ऐसे में अफ्रीका को कड़ी चुनौती मिलने वाली हैं। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को इस पिच पर खेलने का अनुभव है पर इसके बावजूद उन्हें भारत के मजबूत पेस बॉलिंग अटैक का जमकर सामना करना होगा।

इससे पहले भारत ने लंच तक 79/3 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (18) और चेतेश्वर पुजारा (12) रन बनाकर नाबाद वापस लौटे हैं। साथ ही अब भारत की लीड 209 रनों की हो गई। भारत तीसरे दिन 16/1 से आगे खेलते हुए जल्द ही शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल के रूप में दो विकेट खो दिए। दोनों को मार्को जेनसेन और कसिगो रबाडा ने आउट किया।

इसके बाद पुजारा और कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और एनगिडी, मुलडर और रबाडा के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए। इस दौरान, कोहली ने रबाडा के एक ओवर में ही दो चौके लगाए, तो पुजारा मुलडर के खिलाफ अच्छे टच में दिखे। इस तरह से दोनों बल्लेबाज ने मिलकर लंच तक भारत का स्कोर 79/3 तक पहुंचाया। वहीं, पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है, जिस वजह से दूसरे सत्र में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अच्छा खेल देखने को मिल सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)