खेल फीचर्ड

IND vs SA: ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारत की बैटिंग, 49 रन पर गंवाए 7 विकेट

1st Test, Day 3: South Africa bowl out India for 327 in 1st innings.

सेंचुरियनः दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत को पहली पारी में 327 रनों पर सिमट गई। दिन की 272/3 शुरुआत करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 55 रनों पर ही सात विकेट खो दिए। जिसमें, केएल राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे 102 गेंदों में 48 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। वहीं तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मोहम्मद शमी के नेतृत्व में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 32 रन पर ही साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गंवा दिए। लंच से पहले साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 21 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सेशन में विकेटों का पतझड़ आ गया। मोहम्मद शमी ने अभी तक 2 विकेट हासिल किए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला है। साउथ अफ्रीका के लिए फिलहाल क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा पारी को संभाले हुए हैं।

ये भी पढ़ें..बर्फबारी ने पहाड़ों के सौंदर्य में लगाया चार चांद, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बढ़ने लगी सैलानियों की भीड़

इससे पहले टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत तीन विकेट पर 272 रन के साथ की थी लेकिन लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा के सामने उसका मिडिल ऑर्डर घुटने टेक बैठा। इससे बड़े स्कोर की उम्मीदें धूमिल हो गईं। सेंचुरियन टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के चलते धुल गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

राहुल

राहुल ने जड़ा शानदार शतक

भारत ने तीसरे दिन शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। राहुल ने 123 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में रबाडा के शिकार बने। वे अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ एक ही रन नहीं जोड़ पाए। उनके जाने के बाद तो विकेटों की लाइन लग गई। फिर अजिंक्य रहाणे 48 रन के स्कोर पर लुंगी एनगिडी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। ऋषभ पंत (8), रविचंद्रन अश्विन(4), शार्दुल ठाकुर (4), मोहम्मद शमी (8) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। इससे भारत का स्कोर खेल शुरू होने के एक घंटे में 9 विकेट पर 308 रन हो गया।

लुंगी एनगिडी झटके 6 विकेट

साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी नगीदी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए और कगिसो रबाडा ने भी तीन विकेट झटके। एनगिडी के आखिरी तीन विकेट तीसरे दिन ही आए। वहीं रबाडा ने 26 ओवरों में 72 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर निकाले। इसके अलावा एक विकेट मार्को जेंसन ने लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)