खेल फीचर्ड

अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान आज, इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Deepak Chahar celebrates the dismissal of South Afric india

मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन में भारतीय खिलाड़ी व्यस्त हैं। आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच रविवार 22 मई को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका की टीम भारत (IND vs SA) के दौरे पर आएगी। इस सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होने की संभावना है। वहीं बीसीसीआई आने वाले शेड्यूल को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नए खिलाड़ियों को मिल सकता है। अब सवाल यह है कि यदि रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो फिर उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Assam: युवक की मौत के बाद जबरदस्त बवाल, गुस्साई भीड़ ने थाने को फूंका, 21 अरेस्ट

बता दें कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारी 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से शुरू हो जाएगी। भारत पहले से ही इस प्रारूप में लगातार 13 मैचों में जीत हासिल कर चुका है और प्रोटियाज के खिलाफ इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बाद तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह,राहुल त्रिपाठी और मोहसिन खान को पहली बार टीम इंडिया में चुना जा सकता है। वहीं, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। माना जा रहा है कि यही टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सकती है।

उमरान

तिलक वर्मा-राहुल त्रिपाठी शानदार खिलाड़ी

आईपीएल 2022 में युवा भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज ने भी धूम मचाई है। मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट भले ही खराब रहा हो, लेकिन उन्हें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिला है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद भी इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई है, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने उनके लिए शानदार बल्लेबाजी की है। हैदराबाद के रहने वाले वर्मा टूर्नामेंट में मुंबई के प्रमुख स्कोरर रहे हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 37.60 के औसत और 131.46 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। इसी तरह, त्रिपाठी आईपीएल 2022 में हैदराबाद के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 39.30 के औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं।

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तिलक वर्मा को लेकर कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "तिलक वर्मा के पास सभी प्रकार के शॉट हैं। सभी सही बुनियादी बातों के साथ उनका समर्थन करना है और जो हमने देखा है वह इस समय (तिलक वर्मा के मामले में) बहुत अच्छा है। मुझे आशा है कि वह आगे बढ़ेंगे।"

इस प्रकार हो सकती है टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (अगर फिट)/तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वॉशिंग्टन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह/मोहसिन खान, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)