India vs Pakistan World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल की सीट के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया। इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कैप्टन रोहित शर्मा (rohit sharma ) (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंडिया ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को हैट्रिक लगाई।
इसी के साथ ही भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 हो गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42।5 ओवर में केवल 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30।3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें..World Cup 2023: अहमदाबाद वनडे में भारत की धुआंधार जीत, सात विकेट से हारा पाकिस्तान
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैच में हिटमैन ने महज 63 गेंदों में 86 रनों की पारी धुंआधार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। रोहित की विस्फोटक पारी ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।
खेल