Ind vs Pak, ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे।
राहत की बात है कि ओपनर शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वह रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। इसी के साथ ही ईशान किशन भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। जबकि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो वो भी पहले बॉलिंग का ही फैसला करते।
ये भी पढ़ें..Ind vs Pak: भारत की Playing-11 को लेकर फंसा पेच, ईशान या श्रेयस, कौन देगा गिल के लिए ‘कुर्बानी’?
उधर इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक वनडे विश्व कप में 7 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और भारत इस दौरान एक भी मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली,हारिस रऊ, शाहीन अफरीदी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)