खेल फीचर्ड

Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

hockey-india
Asian Champions Trophy: Indian hockey team beat China 7-2 Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में अपना दबदबा बनाते हुए पाकिस्तान को 10-2 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह भारत की अपने पड़ोसी देश के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2017 में भारत ने पाकिस्तान पर 7-1 से जीत दर्ज की थी। यह मैच 2017 वर्ल्ड लीग में खेला गया था।

कप्तान हरमनप्रीत ने दागे चार गोल

इस मैच के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे जिन्होंने मैच के 11वें, 17वें, 33वें और 34वें मिनट में चार गोल किए। इसके अलावा वरुण कुमार ने 41वें और 54वें मिनट में दो गोल किये। इसके अलावा मनदीप सिंह ने आठवें मिनट में, सुमित ने 30वें मिनट में, शमशेर सिंह ने 46वें मिनट में और ललित कुमार उपाध्याय ने 49वें मिनट में एक-एक गोल किया। पाकिस्तान की ओर से केवल दो गोल किये गये, एक मोहम्मद खान द्वारा और एक अब्दुल राणा द्वारा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद खान ने 38वें मिनट में और अब्दुल राणा ने 45वें मिनट में गोल किया। ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता एक और गोल्ड, पदकों की संख्या पहुंची 41 कई प्रशंसकों के लिए, यह 1982 के एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान से भारत की 1-7 की हार का मीठा बदला जैसा प्रतीत होगा। हालाँकि, 1982 के फ़ाइनल में खेलने वाले भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जोआकिम कार्वाल्हो ने कहा कि इस जीत को ज़्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि मौजूदा टीम पाकिस्तान की 1982 की टीम की तुलना में कुछ भी नहीं है।

बांग्लादेश से होगा अगला मुकाबला

दरअसल पूल-ए के निर्णायक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने शुरू से ही पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा। भारत के लिए मनदीप ने 8वें मिनट में पहला गोल किया। वहीं पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि आज का मैच बहुत अच्छा रहा, हमने अच्छी शुरुआत की। यह हमारी मानसिकता थी। आज सभी ने अच्छा खेला. आपको बता दें कि भारत का अगला मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। यह भारत बनाम पाकिस्तान का 180वां मैच था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)