Ind vs Pak, Asia Cup 2023: श्रीलंका के शांत माहौल में, दुनिया भर के प्रशंसक भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता में एक और अध्याय जुड़ते हुए देखेंगे, जब दोनों पड़ोसी शनिवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप ग्रुप ए मैच में आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच आज (शनिवार) एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 में दोनों टीमें दो बार भिड़ी थीं। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दोनों मैच जीते थे। इस बार भी टीम की कमान रोहित के हाथों में है। वहीं, बाबर आजम पहली बार वनडे में पहली बार टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। एशिया कप में होने वाले मैच को लेकर खिलाड़ियों के बीच घमासान भी देखने को मिल सकता है। इसी वजह से फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए टिकटों पर खास ऑफर, जानें कैसे खरीदे ये Ticket
रोहित-अफरीदी
भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) महामुकाबले में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शाहीन ने रोहित को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। वहीं, वनडे में रोहित ने शाहीन की 19 गेंदों में 18 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया है। शाहीन वनडे में एक बार भी रोहित का विकेट नहीं ले पाए हैं।
विराट कोहली-हैरिस रऊफ
हारिस रऊफ ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। लेकिन टी20 में विराट कोहली ने रउफ के खिलाफ 32 गेंदों में 42 रन बनाए हैं, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। हारिस टी20 में एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में हैरिस की पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का लगाया और अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
बाबर-कुलदीप
कुलदीप यादव और बाबर आजम वनडे में अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं। बाबर अब तक कुलदीप की 34 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को दो बार आउट किया है। इस तरह बाबर के खिलाफ कुलदीप का पलड़ा भारी है। बाबर ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में अर्धशतक नहीं लगाया है।
ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेंइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, तिलक वर्मा, इशान किशन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा,संजू सैमसन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान,मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा,अब्दुल्ला शफीक, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सऊद शकील,तैय्यब ताहिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)