इंदौरः भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 90 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने के साथ भारत ICC पुरुष वनडे टीम रैंकिंग (ODI ranking) में शीर्ष पर पहुंच गया है।
अंतिम वनडे में शुभमन गिल (78 रन पर 112 रन) और रोहित शर्मा (85 रन पर 101 रन) के धमाकेदार शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को डेवोन कॉनवे के संघर्षपूर्ण शतक के बावजूद तीसरे और अंतिम मैच में 90 रन से जीत दिला दी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (3-45) और कुलदीप यादव (3-62) विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..पूर्व PM इमरान खान के करीबी नेता फवाद चौधरी गिरफ्तार, चुनाव आयोग को धमकी देने का आरोप
इसके पहले भारत ने पहले मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दिलाई थी। अब इंदौर में तीसरी जीत के साथ भारत अब पुरुषों की वनडे रैंकिंग (ODI ranking) में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं इंग्लैंड अब दूसरे स्थान पर आ गया है। जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। मंगलवार को खेले गए मैच से पहले तीनों 113 अंकों पर बराबरी पर थे। लेकिन नए आंकड़ों की बात करें तो भारत अब 114 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
दूसरे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड
इससे पहले इंग्लैंड 113 अंक के साथ पहले स्थान पर थी अब वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ तीरसे स्थान पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड के 111 रेटिंग अंक हैं। अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी आगामी वनडे श्रृंखला को 3-0 से जीतने में सफल रहता है, तो वह पुरुषों की वनडे रैंकिंग में भारत को तालिका के शीर्ष स्थान से हटा देगा और खुद फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।
मैच की बात करें तो भारत द्वारा मिले 385 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 41.2 ओवर में 295 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे (138) और हेनरी निकोल्स (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल-कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं चहल ने दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट मिला।
रोहित-गिल का धमाकेदार शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने छक्के और चौके लगाकर जबरदस्त शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की। गिल और रोहित के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अंतिम 10 ओवरों में शार्दुल ठाकुर (17 गेंदों में 25 रन) के साथ 38 गेंदों में 54 रन बनाकर महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली (36), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ने शुरुआत तो की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)