खेल फीचर्ड

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका, श्रेयस अय्यर बाहर, इस बल्लेबाज को मिला मौका

Indian-Shreyas-Iyer
Shreyas Iyer

मुंबईः न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरु हो रहे आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका गला है। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में मौका मिला है।

ये भी पढ़ें..Corona in China: चीन में कोरोना से मौत के डरावने वाले आंकड़े, पांच हफ्तों में गई 9 लाख लोगों की जान !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह आगे के आकलन और प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।”

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रेयस अय्यर के स्थान पर रजत पाटीदार को नामित किया है। रजत घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। रजत भारत ए का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर Shreyas Iyer) बैंक इंजरी का शिकार हुए हैं।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला रायपुर में 21 जनवरी को आयोजित होगा। फिर सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में होगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)