खेल फीचर्ड

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का कमाल, डेब्यू टेस्ट में शतक और फिफ्टी जड़ने वाले बने पहले भारतीय

India's Shreyas Iyer celebrates his half century

कानपुरः भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। दूसरी पारी में भारत ने 198 रनों अपने 7 विकेट गंवा दिए। हालांकि भारत 247 रनों की बढ़त बना ली है। ऋद्धिमान शाह 40 और अक्षर पटेल 13 बना क्रीज पर मौजूद है। एक समय भारत 50 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर भारत के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। पहली भारी में शतक जड़ने वाले अय्यर ने दूसरी पारी में भी अपना अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वो डेब्यू टेस्ट की एक पारी में शतक और दूसरी में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले, सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, यह गावस्कर शतक नहीं लगा पाए थे।

ये भी पढ़ें..MMA के फाइनल में पहुंच रितु फोगाट ने रचा इतिहास, अब चैंपियन से होगी जंग

अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रन बनाए

अय्यर भी दूसरी पारी में 125 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। लेकिन आउट होने से पहले अय्यर ने पहले आर अश्विन के साथ छठे विकेट के लिए 52 और फिर ऋद्धिमान साहा के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की अहम पार्टनरशिप की। श्रेयस की पारी के बदौलत ही भारत न्यूजीलैंड पर अभी तक 250 रन से ऊपर की बढ़त हासिल कर पाया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय है। उनसे पहले साल 1969 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने ये कारनामा किया था। बता दें कि श्रेयस अय्यर टी20 और वनडे डेब्यू साल 2017 में ही किया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका 4 साल बाद मिला। अय्यर टेस्ट मैच खेलने वाले 303वें भारतीय क्रिकेटर हैं।

भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए

बता दें कि इससे पहले तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन एक विकेट खोकर 14 रन पर था। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई थी। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)