रांचीः जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत (IND vs NZ) 21 रनों से हरा दिया। डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था जिसमें 27 रन का अंतिम ओवर भी शामिल है। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें..यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिमी रेलवे ने इन ट्रेनों के बढ़ाये फेरे, 29 से शुरू होगी बुकिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने पावरप्ले में अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार और कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी हुई, इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया, जिससे मेजबान टीम शिकार में बनी रही, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने का मतलब था कि भारत 20 ओवरों में 155/9 पर समाप्त हो गया। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए थे। उमरान ने एक ओवर में 16 रन, मावी ने दो ओवर में 19 रन और हार्दिक ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए थे। यह हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया की दूसरी हार है। इससे पहले श्रीलंका ने भारत को हराया था। वहीं, भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)