कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के तीसरा दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से मैदान पर नहीं उतरे। ऋद्धिमान साहा जगह बिना डेब्यू किए युवा खिलाड़ी केएस भरत को विकेटकीपिंग करने आना पड़ा। BCCI ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋद्धिमान साहा की गर्दन में कुछ तकलीफ हुई है। BCCI की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और मॉनिटर कर रही है। साहा की जगह में केएस भरत विकेटकीपिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, कई नए खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत के जवाब में न्यूजीलैंड के शानदार शुरुआत
बता दें कि कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी 345 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि शुभमन गिल और रविन्द्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने पांच, काइल जैमीसन ने तीन और ऐजाज पटेल ने दो विकेट लिए। भारत के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए है। यंग 214 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं भरत
बता दें कि इस सीरीज में भारत के मुख्य विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया गया है, यही वजह है कि ऋद्धिमान साहा को चुना गया और बैक-अप के तौर पर केएस भरत को रखा गया है। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी केएस भरत की बात करें तो उन्होंने ने घरेलू क्रिकेट और फिर IPL में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हालांकि अभी उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। केएस भरत घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ चु के है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केएस भरत ने 78 मैच खेले हैं और 4283 रन बनाए हैं। जिसमे 9 शतक शामिल हैं, जबकि उनका अधिकतम स्कोर 308 है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)