खेल फीचर्ड

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का लक्ष्य

Suryakumar
सूर्यकुमार

माउंट माउंगानुईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक है। सूर्या ने अपनी पारी में अब तक 11 चौके और सात छक्के जड़े है। हालांकि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, जब ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, लेकिन वह भी 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और तेजी से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

ये भी पढ़ें..शिमला में चार दिनों तक नहीं होगी बर्फबारी, केलांग में -4 डिग्री तक गिरा पारा

वहीं न्यूजीलैंड की ओर आखिरी ओवर में टिम साउदी ने दमदार हैट्रिक ली। ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या नीशम को कैच दे बैठे।फिर अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए हुड्डा बिना खाता खोले ही लौट गए। उन्होंने फर्ग्यूसन को कैच थमाया। वहीं पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर भी चकमा खा गए और लॉन्ग ऑन पर नीशम को कैच दे बैठे।

इससे पहले कुछ देर के लिए बारिश ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बाधा डाल दी थी । बारिश के कारण जब खेल रुका उस समय तक भारतीय पारी में 6.4 ओवर फेंके जा चुके थे और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और छह रन बनाकर लॉकी फग्र्युसन की गेंद पर टिम साउदी के हाथों लपके गए। पंत ने 13 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाये। खेल रुकने के समय ईशान किशन 22 गेंदों में 28 और सूर्यकुमार यादव पांच गेंदों में छह रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा।

बता दें पहला टी20 मैच बारिश के कारण क्रिकेट प्रबंधकों को रद्द करना पड़ गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड में खराब प्रदर्शन के बाद से भारतीय टीम में कई शीर्ष खिलाड़ी टीम से गायब नजर आएंगे। भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। जबकि उमरान मलिक और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्राकर हैं :

भारत (प्लेइंग इलेवन) : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकापर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फग्र्यूसन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)