खेल फीचर्ड

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 386 रनों का लक्ष्य, रोहित और गिल ने जड़ा तूफानी शतक

rohit-gill

इंदौरः कप्तान रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) के धमाकेदार शतकों की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..IND-W Vs WI-W: मंधाना और हरमनप्रीत के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, टीम इंडिया ने 56 रन से हराया

मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 ओवरों में 212 रन जोड़े। इसी स्कोर पर रोहित अपना शतक पूरा करने के बाद माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 85 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की बदौलत 101 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद 230 के कुल स्कोर पर गिल 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर का शिकार बने। गिल ने 78 गेंदों का सामना किया और 13 चौका और 5 छक्का लगाया।

इन दोनों के आउट होने के बाद भारत के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। अंत में हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने तेज पारी खेली और भारत का स्कोर 385 रनों तक पहुंचाया। हार्दिक ने 38 गेंदों पर 54 और शार्दुल ठाकुर ने 17 गेंदों पर 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 और माइकल ब्रेसवेल ने 1 विकेट झटके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)