खेल फीचर्ड

IND vs NZ 3rd ODI: 219 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, वाशिंगटन ने खेली 'सुंदर' पारी

ind-nz-1

क्राइस्टचर्चः भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीन मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल रही और पूरी टीम 47.3 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम भारत की ओर से सर्वाधिक रन वॉशिंगटन सुंदर (51) रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एडन मिल्ने, टिम साउदी और डेरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मिचेल सेंटनर ने एक शिकार किया।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup: अमेरिका ने ईरान को 1-0 से रौंदकर अंतिम 16 में बनाई जगह, इंग्लैंड भी शान से पहुंचा

ऐसा रहा भारतीय पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की धीमी शुरुआत हुई। शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। गिल ने 22 गेंदों में 2 चौकों के मदद से 13 रन बनातक एडन मिल्ने शिकार बने। मिल्ने ने धवन को 13वें ओवर में चलता किया। पंत ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। ऋष पंत (16 गेंदों में 10) और सूर्यकुमार यादव (10 गेंदों में 6) एक बार सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत को डेरिल मिचेल ने 21वें और सूर्यकुमार को मिल्ने ने 25वें ओवर में पवेलियन भेजा। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश और 59 गेंदों 49 रन बनाए पर अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके ठोके। अय्यर को 26वें ओवर में लॉकी फॉर्ग्यूसन ने अपने जाल में फंसाया।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए उमरान मलिक की जगह अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। वहीं, संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले दोनों टीमों ने दो मैच खेले, जिसमें पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, दूसरे मैच में बारिश की वजह से बीच चालू मैच को रद्द करना पड़ा और तीसरे मैच में अब यह देखना होगा कि भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैच में अपनी क्या योजना अपनाती है।

दोनों प्लेइंग टीमें इस प्रकार हैं :

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन।

भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)