खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs NZ 2nd Test: भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 372 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

India's Suryakumar Yadav takes a catch to dismiss New Zealand's Will Young
भारत

मुंबईः भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 372 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। रनों के हिसाब से टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 540 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 167 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इससे पहले भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी।

ये भी पढ़ें..भाजपा विधायक के कार्यालय बम विस्फोट, NIA ने 3 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

भारत ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड को 540 रनों का टारगेट दिया है। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी थी। भारतीय टीम चौथे दिन न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। यह सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला है ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर लिया।

तीसरा भारत के नाम रहा। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने 17 ओवर में तीन विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। दूसरी पारी में भारत ने सात विकेट खोकर 276 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने एजाज पटेल ने 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

अक्षत पटेल ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले पहली पारी में शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में (62) चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे। जबकि शुभमन गिल (47), विराट कोहली (36) और अक्षर पटेल (41 नाबाद) ने भी अहम योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारत ने कुल 539 रनों की बढ़त बनाई। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन बनाने है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए पहली में पारी भारत के 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी भी चार झटके। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में एजाज पटेल ने कुल 14 विकेट हासिल किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)